गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलोग्राम गांजा जब्त

रायपुर। गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर योगेश कुमार हरिजन को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तस्कर ले पास से 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 1 लाख रूपये बताई जा रही है। दरअसल आरोपी गांजा को जगदलपुर से लाकर इलाहाबाद तस्करी कर रहा था। इसे पहले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के मूलतः इलाहाबाद का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को बुधवार को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्टेशन रोड स्थित संजय गांधी चौक के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखकर कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा ।

पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम योगेश कुमार हरिजन निवासी इलाहाबाद (उ.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में 10 किलाग्राम गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी योगेश कुमार हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 217/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version