गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में लगातार गांजा तस्करी के मामले सामने आ रहे है। सोमवार को राजिम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अमृत लाल साहू को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति कार डिक्की मे गांजे की खेप लेकर छुरा रोड कौन्दकेरा से राजिम की ओर आ रहे है, पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर नाकाबंदी कर वाहन को पकडा। वही कार के डिक्की मे 92 किलोग्राम किमत 09 लाख रूपये बरमाद किया गया दोनो अरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत साहू उप निरीक्षक गोंडसाय नाग एवं प्र.आर. पुरूपोत्तम यादव, रब्बान खान, तुलसी निषाद, नीलकमल वर्मा, आरक्षक हरिहर साहू, रामलाल ध्रुव, मानदास बंसे सैनिक सुरज रा़त्रे की विशेष भूमिका रही।
जप्त सम्पत्ति
(1) खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल 8 पैकेट 92 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ किमती 09 लाख रूपये
(02) स्लेटी रंग के हुडई कम्पनी का आई 20 कार क्रं0 *CG 06.GN 7321* किमती 05 लाख रूपये।
(03) 02 नग मोबाईल फोन किमती करीबन 10,000 रूपये जुमला किमती 14,10,000 रूपये।
नाम आरोपी-
(1) देवराज पुटेल पिता जोगेश्वर पुटेल उम्र 44 साल, साकिन हरिशंकर रोड थाना हरिशंकर रोड जिला बलांगीर उडिसा
(2) शेखर पुटेल पिता परमा पुटेल उम्र 22 साल साकिनान हरिशंकर रोड थाना हरिशंकर रोड जिला बलांगीर उडिसा