धमतरी। गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 70 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत करीबन 14,10,000/- रूपये बताई जा रही है। इसके साथ ही होण्डाई कार 1 मोबाईल और नगदी रकम 4,000 रूपये भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजेश जगत द्वारा आज नाकाबंदी पाईंट एव जांच कार्यवाही की जा रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से आते एक सफेद रंग का होण्डाई कार क्र० OD-02-CC-5660 को थाना बोराई के सामने बेरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, कार की तलाशी लेन पर कार के पीछे डिग्गी के अंदर एंव पीछे सीट के नीचे खाकी कलर के टेप से लिप्टा 7 पैकेट में 70 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत लगभग 14,10,000 रूपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी डमरू हन्ताल साकिन बड़पदर थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी को गिरफ्तार कर होण्डाई कार क्रमांक OD-02-CC-5660, 1 मोबाईल, नगदी 4,000 रूपये को जब्त कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।