बिलासपुर। मुंगेली के बैंक ऑफ बड़ौदा मे 1,78,000 लाख के उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे चौक चौराहो का सीसीटीव्ही फुटेज लिया। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान थाना फास्टरपुर नांका बंदी के द्वारा मुंगेली तरफ से आ रही कार हुडई एक्सटर क्रमांक एमपी 09 डीएफ 3236 को रोककर चेक किया गया। कार में सवार व्यक्तियों की वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त जानकारियों से मिलान कराया गया। यह निश्चित होने के बाद कि संबंधित व्यक्तियों का हूलिया प्राप्त जानकारियों से मिल रहा है उनको हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की गई। उन्होने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियो को गिरफ्तार कर कार्यवाई की जा रही है।