रायपुर। मां लक्ष्मी टेलीकॉम से लाखों रूपये कीमत के मोबाईल फोन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के विभिन्न कम्पनियों के 65 नग मोबाईल फोन जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। आरोपी मूलतः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का निवासी है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपाल चौनानी ने अपने मां लक्ष्मी टेलीकाम के नाम से मोबाईल एवं एसेसीरिज की दुकान से लाखों रुपये के कई मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट थाना टिकरापारा में दर्ज। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 325/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विशलेषण के माध्यम से भी अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। साथ ही आरोपी के उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में होना पाया । जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा फतेहपुर पहुंच कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, चूंकि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का था जो पकड़े जाने के डर से बार-बार अपना स्थान बदलता था। पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति मध्यप्रदेश के छतरपुर में होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्य छतरपुर पहुंच कर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पतासाजी कर अंततः प्रकरण में संलिप्त आरोपी मोह. सद्दाम खान को पकड़ लिया। आरोपी मोह. सद्दाम खान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ ही चोरी करने के पूर्व दुकान की रेकी करना बताया गया ।