रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत गीतांजली नगर के मकान में लाखों रूपए की चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी डी. रवि राव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की सोने एवं हीरा जड़ित प्लेटिनम के जेवरात कुल 24 तोला और नकद 80,500 रुपए जब्त किया है। आरोपी पूर्व में भी आंध्रप्रदेश राज्य से चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। दरअसल आरोपी ने गीतांजली नगर निवासी अब्दुल गनी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी मूलतः गंजाम उड़ीसा का निवासी है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अब्दुल गनी खान ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर 01 गीतांजली नगर रायपुर में रहता है। घर में कार्य करने एवं गाड़ी चलाने के लिये कर्मचारियों को रखा है, जब भी प्रार्थी तथा उसका परिवार बाहर जाते है, तो उस दौरान उक्त कर्मचारियों द्वारा ही घर का ध्यान रखा जाता है। प्रार्थी 13 अप्रैल को दोपहर 3 बजे अपनी पुत्री तथा चालक को लेकर अपने गांव रेंगाखार कवर्धा गया हुआ था। 15 अप्रैल को प्रातः 07.00 बजे प्रार्थी के घर के कर्मचारी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके पुत्री के रूम तथा स्टोर रूम का दरवाजा खुला हुआ है, अंदर सामान बिखरा हुआ, आलमारी टूटा हुआ है तब प्रार्थी अपनी पुत्री तथा चालक के साथ रेंगाखार से अपने घर रायपुर वापस आया तो देखा कि घर के छत का दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था तथा उसकी पुत्री व स्टोर रूम दरवाजा खुला हुआ था, सामान बिखरा हुआ था, आलामारी टूटा हुआ था तथा आलमारी के लॉकर में रखा सोने का चंदन हार, सोने का चैन, चूडी, डायमंड अंगुठी, प्लेटिनम अंगूठी, कान का प्लेटिनम टॉप्स, अन्य सोने के जेवरात तथा नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के छत के दरवाजे का कुंडी तोडकर घर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 146/2023 धारा 380, 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी पुत्री तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। प्रार्थी के घर में काम करने वाले कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में पृथक-पृथक विस्तृत पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि जलविहार कॉलोनी श्याम नगर तेलीबांधा निवासी डी. रवि राव अपने पास बहुत अधिक मात्रा में नगदी रकम रखता है तथा खूब पैसे भी खर्च कर रहा है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा डी. रवि राव को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नही होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर डी. रवि राव से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने एवं हीरा जड़ित प्लेटिनम के जेवरात कुल 24 तोला तथा नगदी रकम 80,500 रुपए जब्त किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी के सोने के कुछ जेवरातों को उड़ीसा में राहगीरों को बिक्री करना तथा प्लेटिनम के कुछ जेवरातों को नकली समझ कर फेंक देना बताने के साथ ही चोरी के पैसों से श्याम नगर तेलीबांधा में एक मकान क्रय करना बताया गया है।