खेल के माध्यम से मताधिकार के लिए किया गया जागररूक
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाडेय के मार्गदर्शन में इस अभियान अंतर्गत विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। जिला मुख्यालय बीाजपुर के मिनी स्टैडियम सहित ब्लॉक स्तर पर सोमवार को अर्त्तविभागीय रस्साकसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता जिला पंचायत, उप विजेता लोक निर्माण विभाग वहीं महिला वर्ग में विजेता स्वास्थ्य विभाग व उप विजेता शिक्षा विभाग रही।
इस अवसर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को अपने आस पास सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में बढ़चढकर हिस्सा लेकर स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने हेतु प्रलोभन के बिना, निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली।
जिले में नवीन वोटरों सहित मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण 19 अप्रैल को बस्तर संसदीय क्षेत्र का मतदान होना है। जिसके लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत हेमंत नरेश नंदनवार के नेतृत्व मे जिले के मतदाताओं को प्रत्येक वोट की कीमत जन-मन तक पहुंचाने के लिए तिथिवार विभिन्न आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अग्रणी दिनों में आज भैरमगढ़, भोपालपटनम एवं उसूर सहित जिला मुख्यालय बीजापुर में रस्साकस्सी का आयोजन हुआ जिसमें महिला खेल कूद, फैंसी ड्रेस, मेंहदी, स्लोगन, निबंध लेखन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम मेे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाडेय स्वीप के नोडल अधिकारी हेमंत नरेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा डिप्टी कलेक्टर व जिला खेल अधिकारी दिलीप उईके, सहायक रिटर्निग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।