निगम क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने सघन अभियान, सुबह से शाम तक लगभग 70 से अधिक आवारा पशुओं की धरपकड़
गौ पालकों को पशुओं को खुले में ना छोड़ने एवं बाँधकर रखने की समझाईश दी गयी, अभियान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सतत निरंतरता से जारी रहेगा
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने सभी जोनों द्वारा तेज गति से सड़क मार्गो में काऊ कैचर वाहन एवं कर्मचारियों की विशेष टीम की सहायता से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. आज विभिन्न स्थानों में सड़क मार्गो से काऊ कैचर वाहन की सहायता से जोनों के कर्मचारियों की विशेष टीमों ने सुबह से शाम तक अभियान चलाकर लगभग 70 से अधिक आवारा पशुओं की सड़क मार्गो में धरपकड़ की है. जोन 10 के वार्ड 54 के बोरियाखुर्द सिस्टर भवन के सामने के मार्ग में 14 आवारा पशुओं, आज सुबह जोन 6 के संतोषी नगर से तरुण बाजार भाटागांव, आईएसबीटी, चांदनी चौक, सिद्धार्थ चौक से सुबह की पाली में 8 आवारा पशुओं और शाम को दिन की दूसरी पाली में संतोषी नगर से पचपेढ़ीनाका पुलिस लाईन से 9 आवारा पशुओं को धरपकड़ के बाद गौकुल नगर गौठान में भेजा गया.इसी तरह जोन 4 के कैलाशपुरी ढाल वार्ड 64, बूढ़ापारा वार्ड 45, पेंशनबाड़ा वार्ड 57 से कुल 10 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गयी. जोन 9 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू में सड़क मार्गो से दिन की पहली पाली में सुबह 9 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गयी, जबकि दिन की दूसरी पाली में भावना नगर में सड़क मार्ग से 2 और व्हीआईपी रोड से 7 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गयी.जोन 1 द्वारा दिन की दूसरी पाली में भनपुरी सड़क मार्ग से काऊकैचर वाहन की सहायता से 9 आवारा पशुओं को धरपकड़ करके अटारी गौठान में छोड़ा. जोन 8 कार्यालय में बैठक लेकर गौ पालकों को सड़क पर पशुओं को ना छोड़ने एवं बाँधकर रखने की समझाईश दी गयी. निगम क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक निगम क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने सतत निरीक्षण एवं समीक्षा सहित सघन अभियान निरन्तर जारी रहेगा।