डिवाईडरों में कुड़ा- कचरा फेंकना प्रतिबंधित करवाने के सम्बन्ध में निर्देश

रायपुर। रोड तथा कई स्थानों पर पाथ वे की सफाई उपरांत एकत्रित कूड़े को डिवाईडर के मध्य फेंका जा रहा है, जिससे डिवाईडर में लगे पेड़ – पौधों को नुकसान हो रहा है एवं शहर के डिवाईडरों में कचरा फेंकने से शहर की सुन्दरता खराब हो रही है. इस सम्बन्ध में नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी जोन कमिश्नरों को डिवाईडरों में कुड़ा / कचरा फेंकना प्रतिबंधित करते हुए सफाई में कार्यरत कर्मचारियों को उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित करना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version