चुनाव के नतीजों से पहले लगा महंगाई का झटका, देशभर में आज से महंगा हुआ अमूल दूध

न्युज डेस्क। चुनाव के नतीजों से पहले आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल दूध 2 से 3 रुपये/लीटर महंगा हो गया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है.

हालांकि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब, MRP में 3-4% की बढ़ोतरी है, जो एवरेज फूड इनफ्लेशन से कम है. इससे पहले फरवरी 2023 में अमूल ने ताजा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

अमूल ताजा छोटे पाउच के दाम में बदलाव नहीं

गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति तीनों के दाम में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है।

अमूल गोल्ड 66 रुपये लीटर

नई कीमत के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 64 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है। अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है। अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

Exit mobile version