नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि रहने का हवाला देते हुए आज कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी भारत की विकास गति जारी रहेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि आज का जीडीपी डेटा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.2 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ मजबूत आर्थिक विकास को दर्शाता है। यह उल्लेखनीय जीडीपी वृद्धि दर दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि विनिर्माण क्षेत्र में 2023-24 में 9.9 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई, जो इस क्षेत्र के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सफलता को उजागर करती है। कई उच्च-आवृत्ति संकेतक संकेत देते हैं कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली और उत्साहित बनी हुई है।