सिक्कम । भारत-चीन बार्डर के पास नॉर्थ सिक्कम में बड़ा हादसा हो गया है, यहां भारतीय सेना का ट्रक सड़क से फिसलकर लगभग 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. घटना में 4 जवानों की मौत हो गई है. ये हादसा उस समय हुआ जब सेना का ट्रक पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट के रास्ते ज़ुलुक जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है.
4 जवानों की मौत
इस हादसे में मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्ल्यू.पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी के रूप में हुई है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि ड्राइवर समेत सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक यूनिट के सैन्य कर्मी थे.