नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि विराट कोहली की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है।
भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 : 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 :14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से
भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।