गरियाबंद जिला में गरिमापूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, जिला मुख्यालय में आयोजित होगी परेड, स्कूली बच्चे प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का किया जायेगा आयोजन
कलेक्टर ने समारोह की तैयारी सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिये निर्देश
गरियाबंद@लोकेश्वर सिन्हा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। केवल जिला मुख्यालय में ही परेड आयोजित की जायेगी। साथ ही स्कूली बच्चे देशभक्ति और संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। साथ ही परेड की सलामी ली जायेगी एवं माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। जनपद पंचायत मुख्यालयों पर संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तत्पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जायेगा।
ऐसी नगरीय निकाय जिनका मुख्यालय ब्लाक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच या गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जायेगा। यह दौड़ पुलिस ग्राउंड से सुबह 6.30 बजे प्रारंभ होकर देवभोग रोड़ लाइवलीहुड कॉलेज तक वापस पुनः पुलिस ग्राउंड में समापन होगा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने विभागों को विभिन्न आयोजनों के क्रियान्वयन के लिए दायित्व सौंपकर गरिमामय ढंग से आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए समारोह स्थल में जमीन की लेवलिंग, बैठक व्यवस्था, रोशनी, पंडाल, पार्किंग, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। कलेक्टर ने कहा कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस दिन जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह, स्कूलों एवं शासकीय कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया जायेगा।
कलेक्टर ने विद्युत विभाग को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पीएचई को पेयजल की व्यवस्था, समारोह स्थल में मंच संचालन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, शहीद परिवारों के लिए बैठक व्यवस्था सहित समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिये है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस परेड का अंतिम निरीक्षण 13 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस परेड मैदान में किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे मिनी स्टेडियम गरियाबंद में नागरिक इलेवन वर्सेस प्रशासनिक इलेवन के बीच सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा।