रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में 159 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्तिकालीन धरना पर बैठ गए है, इस आंदोलन से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लंबित कार्य आधारित वेतन भुगतान, महिला अफसरों को गृह जिले में स्थानांतरण की छूट के अलवा कांकेर जिला में पदस्थ साथी पवन वर्मा के खिलाफ हुए सेवा समाप्ति के कार्यवाही को गलत बताते हुए बहाली करने की मांग की गई है।
माह भर से इन मुुद्दो पर शासन प्रशासन से पत्राचार के बाद बात नही बनी तो स्वास्थ्य अधिकारियों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। इधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा लम्बी भुगतान सभी के खाते में जल्द ही आ जायेंगे, अन्य मांगों के लिए कहा की ये संविदा में है जायज मांग करनी चाहिए।आंदोलन से सेवा प्रभावित से इंकार किया अफसर ने।