महामृत्युंजय मंदिर में वारदात, रीवा में शंकर के दर पर 6 महिला भक्तों से चेन स्नेचिंग, संदेही मां-बेटी को पुलिस ने पकड़ा

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महामृत्युंजय मंदिर में भोले काे जल चढ़ाते समय सोमवार को कई वारदाते हुई है। पुलिस का कहना है कि महामृत्युंजय मंदिर में आधा दर्जन महिला भक्तों से चेन स्नेचिंग की गई है। एक दिन में तीन शिकायते सामने आने के बाद पुलिस मंदिर प्रांगण में पहुंची। वहां संदेही मां-बेटी को पुलिस पकड़ कर थाने लाई है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि सावन सोमवार व सोमवती अमावस्या को लेकर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु किला परिसर स्थित महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे। जहां महिला बारी बारी से भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पूजा अर्जना की। इसी बीच घोघर निवासी रंजना शुक्ला, निपनिया निवासी गोमती सोंधिया और सिलपरा निवासी चंद्रवती नामदेव के साथ चैन स्नेचिंग की घटना हुई।

तीनों महिलाएं चैन चोरी की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंची। दावा है कि अभी तीन और फरियादिया है, लेकिन वह थाने नहीं आई है। हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक महिला और एक लड़की को पकड़ा है। कहते है कि दोनों मां व बेटी है। दोनों के कब्जे से दो तोला से ज्यादा का सोना जब्त किया गया है। जिसकी डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की कीमत है।

Exit mobile version