रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत मझिगवां गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक 18 जुलाई की शाम करीब पांच बजे रमेशचन्द्र मिश्रा को गांव के कुछ लोगों ने पहले लाठी-डंडे से पीटा। फिर गोली मार दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पहले चाकघाट में प्राथमिक उपचार दिलाया है। इसके बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।जिसको आईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।
चिकित्सकों का कहना है कि युवक की हालत नाजुक है। वहीं दूसरी ओर चाकघाट पुलिस ने आरोपियों को चिहिन्त किया है। कई आरोपी देर रात उठाए गए है। बता दें कि एक दिन पहले रीवा शहर के अमहिया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार दूसरे दिन फिर गोली चलने से पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।
पुलिस का कहना है कि अमिलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के मझिगवां गांव में दो पक्षों के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार की शाम अचानक दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पहले एक दूसरे को गाली गलौज की। फिर लाठी व डंडे चलने लगे। इसी बीच एक आरोपी ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली लगते ही युवक मरणासन्न हो गया है। तुरंत पुलिस की मदद से परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे है।