विधायक और कलेक्टर की मौजूदगी में अंतागढ़ विकासखंड के आमाबेड़ा ग्राम पंचायत में लगा जिला स्तरीय जनचौपाल, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ

जन चौपाल में प्राप्त हुए 250 आवेदन, चौपाल में व्यक्तिगत पट्टा, सामुदायिक पट्टा, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाकर लोगों को पहुंचाया गया लाभ

विधायक नाग ने किया नवीन आंगनबाड़ी भवन, रंगमंच निर्माण का लोकार्पण, कई विकास कार्यों की घोषणा भी

आमाबेड़ा के किसान सगदू सलाम को मिला नया ट्रैक्टर, सरकार से मिली 3.5 लाख की सब्सिडी

कांकेर @ धनंजय चंद। अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, कांकेर जिला कलेक्टर, कांकेर जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ने गुरुवार को अंतागढ़ विकासखंड के आमाबेड़ा ग्राम पंचायत में जिले एवं ब्लॉक स्तर के समस्त शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित जिला स्तरीय जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया । कार्यक्रम में विधायक अनूप नाग ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सके। इस दौरान विधायक नाग ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया और सभी अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा की प्रत्येक ग्रामीण का आवेदन लिया जाए और समस्या के निराकरण का पूरा प्रयास किया जाए ।

श्री नाग ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी रखे और इसका का लाभ उठाएं। छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन निरंतर आप सभी की सहायता के लिए प्रयासरत है। विधायक नाग, जिला कलेक्टर समेत, जिला पुलिस अधीक्षक एवं सभी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण बेहद गदगद हुए । जन चौपाल में विभिन्न विभागों के द्वारा एक-एक कर विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही ग्रामीणों से योजना का लाभ लेने के लिए अपील भी किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अपने मांग एवं शिकायतों को रखा गया, जिसका संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। चौपाल में कुल 250 आवेदन प्राप्त हुए । सभी प्रकरण शीघ्र निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया ।

Exit mobile version