जुलाई माह में पुलिस ने की अभियान चलाकर सट्टा खेलाने वालों 50 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही
0 50 सटोरियों से नगद 56655 रूपये, हजारों के सट्टा पट्टी और पेन किया गया जब्त
धमतरी। धमतरी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने अभियान चलाकर सट्टा खेलाने वाले 50 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है । पुलिस ने 50 आरोपियों के कब्जे से कुल 56655 नगदी एवं हजारों के सट्टा पट्टी एवं लेखन सामाग्री जब्त किया है। वहीं सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस ने सभी 50 आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क) एवं 4(क) जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले में अभियान चलाकर अवैध शराब,जुआ,सट्टा,खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में अनु.अधिकारी पुलिस धमतरी के.के.वाजपेयी एवं एसडीओपी कुरूद कृष्ण कुमार पटेल,एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों थाना सिटी कोतवाली, अर्जुनी, रूद्री, कुरूद,भखारा, केरेगांव, सिहावा, सहित थाना क्षेत्रांतर्गत जुलाई माह में 1 तारीख से 27 जुलाई तक अलग अलग जगहों पर कुल 50 प्रकरण में 50 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
इन आरोपियों पर कार्यवाही
पारस प्रसाद पाठक, भागवत निर्मलकर, नीलकंठ साहू, जगजीवन उर्फ जग्गू साहू, मनीलाल सोनी, भीखम निर्मलकर, संतराम टंडन, उत्तम साहू, दिनेश साहू , चिरंजीवी सिन्हा, भुनेश्वरी सिन्हा, वीरेंद्र नेता, मूलचंद सोनवानी, रामकुमार साहू, जय राम बैस, राजेश पटेल, दिनेश हिरवानी, पवन कुमार जैन, सतीश कुमार घृतलहरे, शिवकुमार तेंदुलकर, रूपेश बजारे, रूद्र उर्फ रूपेश साहू, शिवलाल साहू, धनंजय मारकण्डे, राजाराम निषाद, टेकराम अंसारी, सद्दाम खान, रोशन कुमार साहू, ललेश खरे, खिलेन्द्र उर्फ सोनू देवांगन, विवेक कुमार, ख़ेमराम साहूकार, भोलाराम मधुकर, डेरहाराम बांधे, संतोष चंद्राकर, खिलावन निषाद, छोमन लाल नागरची, दिलीप कुमार नागवंशी, भानुप्रताप गायकवाड , चंद्रभान बंजारे, दीपक सुंदरानी, महादेव यादव, दिनेश कुमार, वरिन्द्र नाग, मनोज सोनकर, दीपक पलानी, कुंजबिहारी सिन्हा, उकेश्वर कुमार सेन, रूकमणी मित्रा, महानंद सिखदार।
पुलिस ने सभी 50 सटोरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क) एवं 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है । आरोपियों से 56655 नगदी एवं हजारों के सट्टा पट्टी एवं लेखन सामाग्री आरोपियों से जब्त किया गया।