गरियाबंद। श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीयन करते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार निरंतर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम बोरसी में हो रहे भवन निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों, ग्राम पोखरा में हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों व विकासखण्ड गरियाबंद के ग्राम कोचवाय के प्राथमिक शाला में पानी टंकी निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के लिए मोबाईल कैम्प शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को श्रम विभाग की योजनाओं एवं पंजीयन के बारे में बताया गया। साथ ही मौके पर ही श्रम विभाग अंतर्गत पंजीयन कर लाभान्वित किया गया।
श्रम पदाधिकारी गरियाबंद ने बताया कि शिविर के माध्यम से मजदूरी कार्य में लगे होने के कारण स्वयं के पंजीयन नहीं करवा पाने की स्थिति को देखते हुए श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों तक पहुंचकर मोबाईल ऐप एवं विभागीय ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों के उपलब्ध दस्तावेज के साथ आवेदन कराया जाता है। जिससे कि उनके मजदूरी में किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा आवेदन की प्रक्रिया सरलता से पूर्ण किया जा सके।