राहुल गांधी के हिंसा वाले बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद के सदस्यों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद नगर के भगवा चौक में विश्व हिंदू परिषद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा संसद में अपने पहले संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी को हिंसा करने वाली पार्टी बताते हुए कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा और नफरत फैलाने में लगे रहते हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनसे इस बयान को लेकर सदन में माफी की मांग की थी और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हिंदुओं को हिंसक कहना गंभीर मामला है।

राहुल गांधी के इसी बयान के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद के सदस्यों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नगर के तिरंगा चौक में राहुल गांधी का पुतला फूंका और उनके फोटो को पैरों से कुचला गया, साथ ही फिरोज खान का पोता हैं कह कर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Exit mobile version