सनातन धर्म को अपमान करने के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने शव यात्रा निकाल कर उदयनिधि का किया पुतला दहन
जांजगीर चांपा @ मनोज शर्मा । चेन्नई में हुए मीटिंग के दौरान तमिल नाडु डीएमके से मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालीन द्वारा सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया, कोरोना जैसे महामारी का संज्ञा देते हुए सनातन धर्म को सम्पूर्ण समाप्त करने की बात की है, जबकि डीएमके सांसद ए राजा द्वारा कहा गया है। कि उदयनिधि स्टालीन ने जो बयान दिया है उसमें नरमी बरती है, जबकि ए राजा ने सनातन धर्म को एचआईव्ही और कुष्ठ रोग जैसे जानलेवा बीमारी बताया है, जिससे पूरे हिन्दू समाज में आक्रोश है। उदयनिधि और ए राजा द्वारा दिया गया बयान हिन्दू समाज के लिए असहनीय है। जिसका सर्व हिन्दू सनातनी समाज नैला जांजगीर द्वारा विरोध करते हुए नैला परशुराम चौक से शव यात्रा निकालकर कचहरी चौक जांजगीर में उदयनिधि स्टालीन का पुतला दहन किया गया तथा उनके विरुद्ध सर्व हिन्दू समाज के युवाओं द्वारा जोर-शोर से मुर्दाबाद के नारे लगाये गये व उनके शव का दहन किया गया।
इस अवसर पर शेखर चंदेल, नवीन राठौर, मनोज पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रोशन केशरवानी, गणेश शर्मा, सम्पत राठौर, भरत टहलानी, प्रदीप सोनी, शिवचमन सिंह, अमित यादव अजीत गढ़वाल, संतोष साहू, गजानंद ध्रुव दिव्याश चंदेल, दिनेश राठौर, सोनू, यादव, मनमोहन श्रीवास, अमर दुबे, लखन यादव, मनीष वर्मा, पप्पू मिश्रा, निमेश यादव, दीशु साहू, मनोज राठौर, रजनीश अग्रवाल, रघु कश्यप, प्रदीप राठौर, चकी तिवारी, मिन्टू कहरा, सतीश शर्मा, मिन्टू चंदेल, प्रभाकर अग्रवाल, हरि सोनवानी, गोलू दुबे, हितेश यादव, सुधीर अग्रवाल, अमर सुल्तानिया, सूरज ठाकुर, देवानंद यादव, मनोज अग्रवाल, साकेत तिवारी, अमृत श्रीवास, संजय दुबे, निमेश यादव, अंकित यादव, राजेन्द्र साहू, आयुष मण्डावी, सुमित ठाकुर, अमिर रजा, आयुष यादव, विरू कश्यप, शेखर कश्यप, चंदन दुबे, रितेश चौहान, आदिशंकर सेन, सावन कश्यप, महेश शर्मा, मोनू प्रधान, कवि, पीयूष सराफ, सुनिल कश्यप, संजय बरेठ, किशन कश्यप, विक्कु श्रीवास, राकेश, प्रशांत पाण्डेय, गोलू यादव, देवेन्द्र साहू, प्रिंस साहू, राहुल साहू, प्रकाश साहू, दिलीप कश्यप, उमेश सोनवानी, सावन यादव, मिनसु यादव, सौरभ श्रीवास सहित बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू सनातनी समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।