गरियाबंद में बंद होने के नाम नही ले रहा अवैध रेत खदान, मामले में अब सियासत शुरू
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में अवैध रेत खदान बंद होने के नाम नही ले रहा है। विगत 10 जून से खनन पूरी तरह से प्रतिबंध है, लेकिन शुरू से ही जारी अवैध खनन पर इस सरकारी फरमान का भी असर नही पड़ता देख, मामले में अब सियासत शुरू हो गया है। जिले के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने अवैध माइनिंग को लेकर हल्ला बोल दिया है।
विधायक ध्रुव ने कहा की विपक्ष में रहते हुए जिन्हें अवैध खनन साफ साफ दिखाई देता था, अब वही लोग इस मामले में संलिप्त हो कर मूक दर्शक बने हुए है। देवभोग से लेकर राजिम तक हो रहे अवैध खनन से सरकार को करोड़ो के राजस्व नुकसान हो रहा है तो उधर खनन से जुड़े लोग करोड़ो के नगदी मशनरी की खरीदी किया है, ताकि अवैध खनन को अंजाम दिया जा सके।
कांग्रेस विधायक के आरोपों को भाजपा के राजिम विधायक रोहित साहू ने सिरे से खारिज कर दिया है, विधायक रोहित ने कहा की सारा अवैध खनन कांग्रेस सरकार में चलता था, अब भी वही लोग कर रहे थे, पता चला तो लगातार कार्यवाही कर इस पर रोक लगा रहे है।