अवैध संबंध बना हत्या का कारण, युवक के हत्यारे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। युवक की हत्या के 3 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल अवैध संबंध हत्या का कारण बना। आरोपी की पत्नी का मृतक के साथ अवैध संबंध था। पकड़े गए तीनों आरोपी मृतक के साथी थे। जिन्होंने हत्या की घटना को अंजाम दिया था ।

मिली जानकारी के अनुसार महेश महिलांगे ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उरला देशी शराब दुकान के पीछे बृज ट्रैक एवं टावर कंपनी के सामने शुक्रवार को वह अजय टंडन एवं अमन बंजारे के साथ पेड़ के नीचे में बैठ कर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान करीब 3.30 बजे राजू साहू व सुनील पाल, उसके साथियों के पास आये, जहां अजय टण्डन, राजू साहू एवं सुनील पाल के साथ मिलकर पुराने विवाद को लेकर अमन बंजारे के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान अमन बंजारे के शरीर तथा जांघ के पास लगातार वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गये. जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मुत.अमन बंजारे की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 370/23 धारा 307, 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी अजय टण्डन, राजू साहू एवं सुनील पाल को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी अजय टण्डन ने बताया गया कि मृतक अमन बंजारे का उसकी पत्नि के साथ अवैध संबंध था, इसी बात को लेकर वह अपने साथियों के साथ मिलकर अमन बंजारे की हत्या करने की योजना बनाई एवं योजना के अनुसार दिनांक घटना को अजय टण्डन द्वारा अमन बंजारे को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया गया था जिसके पश्चात् उसके अन्य साथी राजू साहू एवं सुनील पाल वहां आये तथा तीनों ने मिलकर मृतक अमन बंजारे के साथ मारपीट करते हुए अपने पास रखें चाकू से उस पर वार कर अमन बंजारे की हत्या कर दिये तथा चाकू को तालाब में फेंक दिये।

Exit mobile version