पिपरिया में 10 हजार 500 रुपये मूल्य की अवैध मदिरा जप्त

अनुपपुर। जिला आबकारी अधिकारी को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पिपरिया में सुखलाल पटेल के मकान एवं दुकान की सघन तलाशी लेकर आरोपी के कब्जे से 9 बोतल बीयर एवं 11 पाव केन बीयर बरामद की गई है। इसके अलावा थाना जैतहरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गौरेला में श्रीलाल मौर्य की दुकान एवं मकान की तलाशी लेने पर 48 पाव देशी मसाला मदिरा एवं 16 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बरामद की गई है।

कार्यवाही के दौरान कुल 22.87 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 10500/- रुपये हैं। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कृष्णकांत उईके, सुधीर मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते आरक्षक अरविन्द द्विवेदी, मेहबूब खान, विक्रांत नामदेव एवं रितुराज सिंह उपस्थित रहे।    

Exit mobile version