VIRAL NEWS
Breaking : 2 करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 मोबाइल जब्त
कांकेर @ धनंजय चंद। जिले की पुलिस ने आज आईपीएल सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग 2 करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का खुलासा किया। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने महादेव एप के माध्यम से आन लाईन सट्टा में पैसा लगाया, आरोपियों के मोबाईल में आनलाईन आईपीएल खेलने एवं पैसे लेन देन का साक्ष्य मिला है। वहीं खाईवाल सटोरियों के 2 खातों को होल्ड किया गया है। होल्ड खातों में लगभग 02 करोड़ का लेन देन तथा खाते में शेष राशि 3.50 लाख रुपया फ्रिज कराया गया। संदिग्ध खातों की जांच जारी है और भी बड़े नाम के खुलासे की संभावना है। पकड़े गए आरोपियों में राकेश रजक, घनश्याम धनकर, टोमन कुमार यादव शामिल है। पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा लगातार छापे की कार्रवाई जारी है।