भिलाई। मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी लिमिटेड रिसाली की ब्रांच मैनेजर को पुलिस की नोटिस को अनदेखी करना भारी पड़ गया। बेईमान से खरीदे 23 तोला सोना को गिरवी रखने के मामले में पुलिस ने जब्ती करने उन्हेेंं पहले नोटिस भेजा लेकिन महिला ब्रांच मेैनेजर ने उसे अनदेखा कर दिया जिसके कारण नेवई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ब्रांच मैनेजर महिला लक्ष्मी यादव पिता यशवंत यादव ( 30 ) सोरिद नगर धमतरी हाल निवास आजाद मार्केट रिसाली की है। महिला ब्रांच मैनेजर ने बेईमानी से खरीदे 23 तोला सोना को गिरवी रख लिया था और जब्ती के लिए पुलिस के दिए नोटिस की अनदेखी करती रही।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 406, 411 एवं 120 बी के तहत अपराध कायम किया है।मामले में 4 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी हेमंत सोनी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनका रिसाली गांव में लक्ष्मी ज्वेलर्स है। 13 से 17 मई 2024 के बीच वैशाली नगर निवासी विवेक शर्मा के द्वारा प्रार्थी की दुकान से लगभग 23 तोला सोना का जेवर कीमती 18,71,282 रू का क्रय किया गया। इसके एवज में 10 लाख रूपए का चेक भरकर दिया। जिसे बैक में लगाने पर बाउंस होने से रकम की मांग करने पर पुन: चेक दिया। वह भी बाउंस हो गया। रकम मांगने पर आज कल दूंगा बोलकर घुमाने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला के द्वारा टीम गठित कर आरोपी विवेक शर्मा को को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी विवेक शर्मा ने पूछताछ में बताया कि सोने को मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड रिसाली में गिरवी रखना बताया। पुलिस ने मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड रिसाली के प्रबंधक को गिरवी रखे सोने को पेश करने के लिये कई बार नोटिस दिया। लेकिन उनके द्वारा सोने को जब्ती के लिए पेश नहीं किया।
आरोपी द्वारा बेईमानी पूर्वक प्राप्त सोने के जेवरात को प्रबंधक द्वारा जानते हुए भी आरोपी के कृत्य में अपराधिक षडयंत्र का साथ देना पाये जाने से ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव पिता यशवंत यादव निवासी सोरिद नगर धमतरी हाल निवास मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी आजाद मार्केट रिसाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक रामचंद कंवर, आरक्षक चितरंजन देवांगन, भुमिन्द्र वर्मा, लक्ष्मीनारायण एवं महिला आरक्षक कृति साहू का सराहनीय योगदान रहा।