करवा चौथ पर चाहिए परफेक्ट लुक, तो बिना पार्लर जाएं ऐसे करें शानदार मेकअप
पूरे देश में करवा चौथ को लेकर तैयारियां बड़े ही धूम-धाम से चल रही हैं. इस बार करवा चौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. इस दिन महिलाएं सजने-संवरने और चांद को देखने के लिए सबसे ज्यादा बेकरार रहती हैं
प्राइमर- जब हम मेकअप करते हैं तो उसका सबसे अहम हिस्सा प्राइमर ही होता है, इसे लगाने से चेहरे के पोर्स छोटे हो जाते हैं और मेकअप लम्बे समय तक चेहरे पर टिका रहता है. इससे चेहरे की झुर्रियां भी छिप जाती हैं. स्किन को स्मूद बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. करवाचौथ मेकअप लुक में यह सबसे जरुरी है. इसे अप्लाई करना भी आसान है. यह स्किन को सुरक्षित रखने में भी मददगार है
फाउंडेशन- प्राइमर लगाने के बाद आपको फाउंडेशन चेहरे पर लगाना चाहिए, यह चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाता है. इसलिए मेकअप लुक में इसका इस्तेमाल करना भी जरूरी है. लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से अप्लाई नहीं करती हैं, तो यह केकी और पैची लुक देता है. इसलिए फाउंडेशन चुनने के साथ उसे लगाने का सही तरीका भी आना चाहिए, ताकि आपको परफेक्ट मेकअप मिले. फाउंडेशन से पूरे चेहरे और गर्दन पर डॉट-डॉट बनाएं. इसे जॉ-लाइन और चिन पर भी अप्लाई करें और इसे आंखों के नीचे भी ठीक से लगाएं
हाइलाइटर- अपने मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए इस हाइलाइटर का इस्तेमाल नाक, गला, होंठ और चीक्स पर करे. जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है साथ ही इसके फीचर भी हाइलाइट हो जाते हैं. इसे ब्रश या स्पॉन्ज से लगाया जाता है
आईशैडो- करवाचौथ मेकअप लुक में शामिल यह आईशैडो आपके ओवर ऑल मेकअप में चार चांद लगा सकता है. इससे आंखों को स्मोकी, बोल्ड जैसे मनचाहा लुक मिल सकता है. यह एक बेस्ट मेकअप देने में कारगर साबित हो सकता है
आईलाइनर- आईलाइनर आपकी आंखों के मेकअप के लुक को पूरी तरीके से बदल देता है, इसे सही तरीके से अप्लाई करने पर आपकी आंखे बेहद बोल्ड और खूबसूरत नजर आती हैं. इसे अप्लाई करते समय सबसे पहले अपनी आंखों के इनर कॉर्नर से लाइन खींचना शुरू करें, और धीरे-धीरे लाइन को मोटा करें
लिपस्टिक- प्राइमर की मदद से अगर आप लिपस्टिक लगाती हैं, तो यह ज्यादा देर तक टिकी रहेगी और उसका रंग भी हल्का नही होता है. इसे लगाने से न सिर्फ मेकअप पूरा होता है, बल्कि चेहरे पर अलग ही निखार आ जाता है