रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
न्यूज़ डेस्क। एसडीएम मरकाम ने लिया कोटवारो का सभा अवैध शराब की विक्रय, गांजा, जुआ, सट्टा, अवैध धान की डंपींग से लेकर क्षेत्र में चल रहे सारे अवैध गतिविधीयों की जानकारी देने दिशा निर्देश जारी किया।
प्रत्येक महीने सभा का आयोजन रख क्षेत्र के समस्त समस्याओं पर चर्चा करने की बात कही। यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी चल रहा हो कोटवार सुचित ना करे तो उस गतिविधी की जिम्मेवारी कोटवारों की होगी। साथ ही गांव ग्राम के लिए दिये गये सुचना को गली मोहल्ले तक सुचारू रूप से संचारित करने का भी दिशा निर्देश जारी किया गया है।धान खरीदी का समय भी नजदीक है जिसे ध्यान में रखते हुए अवैध धान की तस्करी पर लगाम कसने हेतु चेकपोस्ट के सबंध में भी चर्चा किया गया व सुझाव मांगा गया है।