रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। आज विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि यह देश के लिए अभिशाप है। अगर प्रारंभिक चरण में इस पर उसका उपचार किया जाए तो इससे राहत मिल सकती है। दरअसल यह अनुवांशिक रोग है जरूरत है तो परिवार जनों को भी सक्रिय रहने रहना चाहिये। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू व कलेक्टर दीपक अग्रवाल उपस्थिति थे
विधायक रोहित साहू ने कहा देश के 17 राज्यों सहित 340 जिलों में एक साथ सिकल सेल दिवस मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम में भारत के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। सिकल सेल बीमारी अनुवांशिक होती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम सिकल सेल वाले परिवारों की पहचान कर उन्हें जागरूक कर चिकित्सालय में जांच एवं उपचार के लिए प्रेरित करें।