chhattisgarh में कोरोना के 45 नए मरीजों की पहचान, 102 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

रायपुर। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए है । जबकि 102 मरीज ठीक हो गए है। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 2735 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 45 संक्रमित मिले है। प्रदेश की पाजीविटी दर 1.67 प्रतिशत है।

प्रदेश में कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 1, बालोद से 4, बेमेतरा से 3, रायपुर से 6, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 6, बिलासपुर से 2, सरगुजा से 2, कोरिया से 1, सूरजपुर से 3, बलरामपुर से 1, दंतेवाड़ा से 9, कांकेर से 3 , बीजापुर से 2 मरीज शामिल है।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 87 हजार 322 हो गई है। जिसमें से 382 एक्टिव मामले है। वहीं 11 लाख 72 हजार 755 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14185 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version