chhattisgarh में पाए गए कोरोना के 104 नए मरीज, 206 मरीजों ने दी कोरोना को मात
रायपुर। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 104 नए मरीजों की पहचान हुई है । जबकि 206 मरीज ठीक हो गए है। वहीं इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 3635 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 104 संक्रमित मिले है। प्रदेश की पाजीविटी दर 2.86 प्रतिशत है।
प्रदेश में कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 8, राजनांदगांव से 4, बालोद से 4, बेमेतरा से 5, रायपुर से 21, धमतरी से 6, बलौदाबाजार से 6, महासमुंद से 1, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 2, रायगढ़ से 6, जांजगीर चांपा से 2, सरगुजा से 6, कोरिया से 9, सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 2, जशपुर से 6, दंतेवाड़ा से 7, सुकमा से 1, कांकेर से 3 , नारायणपुर से 1 और बीजापुर से 2 मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 87 हजार 025 हो गई है। जिसमे से 687 एक्टिव मामले है। वहीं 11 लाख 72 हजार 154 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14184 मरीजों की मौत हो चुकी है।