राजस्थान का हूं पर मध्यप्रदेश का बन गया हूं : कमिश्नर डांड

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर गोपाल चंद्र डांड 33 वर्ष की शासकीय सेवा के बाद अधिवार्षिकी आयु पूरी कर आज सेवा निवृत्त हो गए। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कमिश्नर डांड को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कमिश्नर डांड ने कहा कि मैं राजस्थान का रहने वाला हूं पर अब मैं मध्यप्रदेश का हो गया हूं। यहां 33 वर्ष की शासकीय सेवा में मुझे कई शानदार अनुभव हुए। कई बार कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा।
कोरोना कल में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने और कोरोना पीड़ितों को उपचार की व्यवस्था करने में बड़ा कठिन श्रम करना पड़ा।

उज्जैन में 2016 में आयोजित सिंहस्थ महाकुंभ में भी प्राकृतिक आपदा के रूप में बड़ी चुनौती आई जिसे हम लोगों ने सफलतापूर्वक सामना किया। मध्य प्रदेश में मुझे रतलाम जिले में तीन बार कार्य करने का अवसर मिला। रीवा में मेरी पदस्थापना बहुत कम समय के लिए हुई। लगभग 6 माह में से तीन माह का समय चुनाव के आचार संहिता में बीत गया। फिर भी मैंने शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए अपने स्तर से भरसक प्रयास किया। पूरे संभाग में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। बड़े त्योहारों में भी शांति कायम रही। विंध्य के नागरिक बड़े जागरूक और तेज हैं। लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर भी विवाद न्यायालय तक पहुंच जाता है। सब मिलकर और एक दूसरे से सहयोग करें तो कोई समस्या नहीं होगी।

विदाई समारोह में पुलिस महा निरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि अच्छा अधिकारी वही होता है जो अच्छा इंसान भी हो। डांड एक सफल और कर्मठ अधिकारी होने के साथ-साथ बहुत ही सरल सहज इंसान है। आपकी पदस्थापना जहां भी रही अपने बहुत अच्छा कार्य किया। प्रशासनिक कठिनाइयां और दबावों का सरलता से सामना करके आपने जनहित के कार्य सफलतापूर्वक किये।

समारोह में अपर कमिश्नर अरुण परमार ने कहा कि कमिश्नर सर की सरलता, व्यवहार और मार्गदर्शन से कई कार्य सफलतापूर्वक हो गए। आपने प्रशासन तनाव मुक्त तरीके से किया। कठिन से कठिन क्षणों में भी आपने बड़ी सहजता से निर्णय लेकर कार्य को अंजाम तक पहुंचाया। समारोह में डिप्टी कमिश्नर दयाशंकर सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन पवन सिंह तथा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. आर पी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में सेवा निवृत्त कमिश्नर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में सभी संभागीय अधिकारी, कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का रोचक संचालन अवनीश शर्मा ने किया।

Exit mobile version