Dhamtari : पति ने किया पत्नी पर हसिया से हमला, पत्नी की मौके पर मौत, चंद घंटों में आरोपी पति गिरफ्तार

धमतरी। जिले के थाना कुरूद के अंतर्गत पति ने हसिया से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दरअसल दूसरी महिला से अवैध संबंध को लेकर हुए लड़ाई में आरोपी पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर कुरुद पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में धारदार हसिया को जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुरूद के अंतर्गत प्रार्थी गोपी चतुर्वेदी पिता अमृत लाल साकिन तर्री पारा जिला गरियाबंद ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अछोटी निवासी सुशीला टंडन की 1 मई को शाम 7.30 बजे के आसपास उसके पति गोविंद टंडन ने धारदार हसिया से मारकर हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

आरोपी गोविंद राम टंडन ने पुलिस को बताया कि दूसरे महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर आए दिन पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा होता था। उस दिन भी पति,पत्नी के साथ झगड़ा हो रहा था, जिसके कारण गुस्से में आकर हसिया से वारकर पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

Exit mobile version