विश्व कप को लेकर किरंदुल में भारी उत्साह, बस स्टैंड चौक में लगाया गया एलसीडी

रिपोर्टर – किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। विश्व कप को लेकर किरंदुल में भारी उत्साह बैलाडीला व्यापारी संघ व बाल उत्सव गणेश समिति की ओर से बस स्टैंड चौक में लगाया, जरा एलसीडी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को लेकर किरंदुल में देखा जा रहा। भारी उत्साह बैलाडीला व्यापारी कल्याण सिंह व बाल गणेश उत्सव समिति के द्वारा किरंदुल में वर्ल्ड कप का आनंद लेने के लिए बस स्टैंड मुख्य चौक पर एलसीडी लगाकर वर्ल्ड कप मैच देखने की भरपूर तैयारी की जा रही है।


माहौल पूरी दिवाली से बन गया है मानो ऐसा लग रहा है, कि वर्ल्ड कप में कल पूरी दिवाली मनाने की पूरी तैयारी हो। छठ पूजा के साथ-साथ कल वर्ल्ड कप का फाइनल भी है, जिसके लिए लोगों ने भरपूर आतिशबाजी की तैयारी कर रखी है।

Exit mobile version