कोपरा पंचायत में सामने आया आवास घोटाला, पढ़िए पूरा खबर

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद के कोपरा पंचायत में आवास घोटाला सामने आया है। हाल ही में कोपरा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 44 आवास की मंजूरी मिली थी, सूची सार्वजनिक होने के बाद अब योजना का लाभ कांग्रेसियों को देने का आरोप लग रहा है। भाजपा का आरोप है कि पंचायत ने सूची को ग्राम सभा में अनुमोदन कराए बगैर आवास की मंजूरी दिला दिया। लिहाजा सूची में वर्षो से आवास के लिए प्रतिक्षारत आवासहीन के बजाए संपन्न कांग्रेस नेता व उनके नाते रिश्तेदारों के नाम मंजूरी दिलाया गया। वहीं भाजपा अब इसे चुनावी मुद्दा बनाने के लिए पुरी ताकत लगा रही है, एक दिन पहले कोपरा के पैरी चौंक में 150 ग्रामीणों ने भाजपा प्रवेश किया, जिसे आवास घोटाले से नाराज हितग्राही बताने की राजनीति भी शुरू हो गई है। इधर गांव की महिला सरपंच का कहना है की सूची पंचायत ने नही दिया बल्कि सर्वे करने आए शासकीय कर्मियो के द्वारा तैयार किया गया है।