भीषण सड़क हादसा : एसडीम की बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, 1 की मौत 7 लोग हुए घायल

न्युज डेस्क। रायसेन-भोपाल मार्ग पर जाखा पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एसडीम की बोलेरो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौत हो गई 7 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रायसेन लाया गया, जहां पर 3 गंभीर रूप से घायलों को हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, एसडीम की बोलेरो ने भोपाल की तरफ जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में नारायण सिंह की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 2 बच्चे भी शामिल है। ऑटो में भोपाल स्थिति अयोध्या बायपास निवासी पूरा परिवार सवार था। जो नकतरा के पास चिलवाहा में धार्मिक आयोजन में आये थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version