कुशीनगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

न्युज डेस्क । कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे  में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हैं. सभी घायलों को पांच एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से एक अनुबंधित बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी. तभी जगदीशपुर के मालपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया. बस को किनारे खड़ी कर ड्राइवर और कंडक्टर सवारियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर रहे थे, तभी तेज रफ़्तार डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत गई. जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मौत आंकड़ा बढ़ सकता है।

Exit mobile version