Horoscope of 30 May : इन राशियों के जातकों को मिलेगी प्रसन्नता

मिथुन
आज आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। यदि आपने किसी व्यक्ति या संस्था आदि से कुछ धन उधार लिया था, तो आप उसे चुकाने की पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी भी तरह के अनैतिक कार्य से दूर रहें। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

मेष
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से कोई नुकसान हो सकता है। माताजी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ नए मित्र बनाने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा।

कर्क
आज का दिन राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी काम में आप बहुत ही सोच विचारकर निवेश करें,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। यदि आपको कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए समाप्त होगी। माताजी के किसी काम के पूरा ना होने से वह आपसे नाराज हो सकती हैं। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे।

वृष
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। यदि आप किसी नए मकान और दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो वह आज पूरी हो सकती है। आपको अपने माताजी की सेहत के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आप आज अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे और ससुराल पक्ष के लोगों से कोई धन संबन्धित समस्या पैदा हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखें तभी वह पूरे हो सकते हैं।

कन्या
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में आप योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, जिससे आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों को पूरा ध्यान दें, तभी घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

सिंह
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। व्यवसाय में कुछ नई गतिविधियों को आप शामिल कर सकते हैं। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो उसे आपको पूरा करना होगा। आपका कोई काम आपके किसी परिजन की मदद से पूरा होता दिख रहा है। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं।

तुला
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी की सलाह कारगर सिद्ध होगी। आपकी नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा और कार्यक्षेत्र यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो उसमें अपने दिल और दिमाग दोनों की सुने, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो वह गलत साबित हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको यदि कुछ शारीरिक कष्ट चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी और किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। परिवार में आज किसी लड़ाई झगड़े के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और आप अपने माता पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने घर की जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलवा करते हैं।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी और यदि आपके पास पड़ोस में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आपको उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करनी होगी।

मीन
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें डाक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आप कहीं निवेश की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और आप परिवार में सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी नये कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन संबन्धित मामलों मे सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपको किसी मामले में झूठा साबित कर सकते हैं और आप अपने व्यापार को अत्यधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में लगे रहेंगे।

Exit mobile version