Raipur : दसवीं -बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान, प्राचार्य और शिक्षकों को भी किया गया पुरुस्कृत

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी आत्मानंद, बी.पी.पुजारी शासकीय स्कूल में वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 10 वीं , 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं शिक्षक गण और प्राचार्य को पुरुस्कृत किया।

इस अवसर विशेष रूप से रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित रहे, कक्षा 12वीं में बीवी पुजारी स्कूल रिजल्ट 100 प्रतिशत तथा दसवीं में 98% रहा।

वार्ड पार्षद आकाश तिवारी ने कहा कि छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं, लेकिन उनको बढ़ाने वाले दिन-रात उनके पीछे मेहनत करने वालों का भी सम्मान जरूरी है, इसलिए उन्होंने शिक्षकों का सम्मान भी कराया तथा एक बच्ची जो महतारी दुलार योजना के अंतर्गत एडमिशन मिला और वह प्रथम स्थान स्कूल में प्राप्त की।

Exit mobile version