आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान को गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हुए भिलाई के सीएएफ जवान राम आशीष यादव का अंतिम संस्कार उनके बलिया स्थित गृह ग्राम में होगा, आज दोपहर शहीद का पार्थिव शरीर भिलाई के सेक्टर-2 निवास लाया गया, जहाँ गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, विधायक रिकेश सेन, कलेक्टर, आईजी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान राम आशीष यादव को भिलाई पहुँचकर नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं और पार्थिव शरीर को कंधा लगाकर पैतृक ग्राम उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किए। उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ सरकार उनके परिजन के साथ है। श्री राम आशीष यादव ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की है, उनकी शहादत को नमन है।
आपको बता दे की मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिग के लिए निकली थी, इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्चिंग की जा रही थी, तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए, प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ, इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। शहीद जवान भिलाई के सेक्टर-2 में उनका अस्थाई निवास में उनका पार्थिव शरीर लाया गया, वे बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे, प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा भी आज भिलाई पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात की ढाई बजे राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर ससम्मान उनके गृह ग्राम असनवार पोस्ट ताखा जिला बलिया उत्तरप्रदेश रवाना किया गया।
वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वैसे तो पूरे जंगल में नक्सलियों ने आईडी बिछा रखा है। जिसमें सुरक्षा बल के जवान भी शहीद होते हैं। सामान्य नागरिकों को कभी हानि होती है, जानवरों को भी हानि होती है, जितने भी आईडी है यह विकास के मार्ग में बाधक है, इसके कारण सुदूर वनांचल के माता बहनों को उचित समय में उपचार नहीं मिल पाता है, बीमार व्यक्तियों को उपचार नहीं मिल पाता है। बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाती है, इसी आईडी के कारण पीने का साफ पानी नहीं मिल पाता है, इसी आईडी के कारण इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी नहीं पहुंच पा रही है, लाइट नहीं लग पा रही है स्कूल नहीं खुल पा रहे हैं, दुखद है यह सब दूर होना चाहिए।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हैं, जो मुख्य धारा से आना चाहे उनका स्वागत है, उनकी पूरी बात सुनकर उनको मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा। अन्यथा बस्तर के कोने कोने में विकास पहुंचाना, यह विष्णु देव साय सरकार की प्रतिबद्धता है और इस मार्ग पर जो भी अवरोध आएगा उसे चर्चा से प्रेम से या शक्ति से उस अवरोध को दूर किया जाएगा।