गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 21 करोड़ की लागत से बनने वाला अंतर्राज्यीय पुल का किया शिलान्यास
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। छत्तीसगढ़ शासन के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के सनावल पहुंचे, जहां उन्होंने अंतर्राज्यीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. गृहमंत्री ने सनावल हाईस्कूल ग्राउंड में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया l
इस अवसर पर लोकनिर्माण मंत्री ने मुख्य रूप से रामचन्द्र पुर धौली – बालचौरा झारखण्ड मार्ग में कन्हर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य पचावल और त्रिशूली के बीच पांगन नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य होगा इससे सानावल पचावल और त्रिशूली क्षेत्र के हजारों लोगों को उत्तर प्रदेश जाने में सुविधा मिलेगी। 21 करोड़ रुपए की लागत से दोनों पुलों का निर्माण होगा।
इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रिय विधायक बृहस्पति सिंह, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील सहित बड़ी संख्या में आस पास क्षेत्रों के ग्रामीण भी मौजूद रहे.