गांजा और नशीली दवाईयों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पहुंचा सलाखों के पीछे
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर पुलिस ने जिला बदर हो चुके एक आरोपी को गांजा और नशीली दवाइंया बेचते रंगे हाथों पकड़ा है.आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा और नशीली टेबलेट्स भी मिले है. आरोपी इससे पूर्व भी नशीले पदार्थ बेचने के मामले में जेल जा चुका है आरोपी के ऊपर कई गंभीर अपराध भी दर्ज है.
एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि कांकेर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमा शंकर श्रीवास्तव के कब्जे से 209 पैकेट गांजा एवं 28 स्ट्रिप नशीली दवाइयां बरामद किया गया है.आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की उमाशंकर श्रीवास्तव जो की जिला बदर किया गया है अपने घर के सामने आमापारा कांकेर में थैला में नशीली दवाई एवं गांजा रखा है और बिक्री कर रहा है सूचना पर आरोपी की तलाशी ली गई आरोपी को घेराबंदी कर तलाशी लेने पर उसके पास से थैले में 209 पाउच गांजा मिला तथा 25 स्ट्रिप कैप्सूल SIGNA SPAS कैप्सूल जिसका कंपोजिशन Acetaminophen dicyclomine hydrochloride and tramadol hydrochloride capsule तथा टैबलेट RlAM 0.5 कुल 03 Alprazolam tablet ई नशे के लिए उपयोग आने वाली दवाइयां बरामद किया गया.आरोपी उमा शंकर श्रीवास्तव निवासी आमापारा कांकेर थाना कांकेर छत्तीसगढ़ को जिला दंडाधिकारी द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला कांकेर और उसके समीपस्थ किसी जिले भाग में प्रवेश न करने के संबंध में भी आदेशित किया गया है. आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव द्वारा जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर कांकेर में प्रवेश कर गांजा और दवाई बेच रहा था.
आरोपी के घर के पास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, गांजा एवं नशीली दवाई लेने वाले व्यक्तियों की पहचान किया जा रहा है, आरोपी को गांजा बेचने में सहायता करने वाले उसके पारिवारिक सदस्यों के संबंध में भी जांच की जा रही है. संलिप्तता पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।