कवर्धा में फिर हिंदुओं के आस्था पर चोट

कवर्धा। जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कामठी में हजारों साल पुराने प्राचीन भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने और भगवान शंकर के मंदिर के त्रिशूल मंदिर व अन्य मंदिरों पर समुदाय विशेष के झंडे को लगाने से एक बार फिर कवर्धा का माहौल गरमा गया है।

मंदिर में तोड़फोड़ और झंडे लगाने और नया नामकरण करने से बवाल मच गया है। गांववालों और हिंदू संगठन के लोगों में भारी गुस्सा व आक्रोश नजर आ रहा है । ग्रामीण इकट्ठा होकर कुकदूर थाने पहुंच चुके है।

विदित हो कि विगत वर्ष भी इसी तरह कुकदूर क्षेत्र में माहौल खराब कर धर्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश हुई थी। पुनः इस प्रकार असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही घटना से क्षेत्र में तनाव फैल रहा है।

बताना लाजमी होगा कि कामठी पुरातात्विक महत्व का गाव है जंहा एक पुरातन सभ्यता दफन है यंहा अक्सर तालाब गहरीकरण , घरों की नींव खोदते समय पुरावशेष व मूर्तियां निकलती रहती है।

पुरातात्विक महत्व के मंदिर में समुदाय विशेष के कब्जे के  झंडे लगाकर असामाजिक तत्वो द्वारा मूर्तियों में तोड़फोड़ करने की निंदा विभिन्न हिन्दू संगठनों ने की है।

Exit mobile version