हाईवा और ट्रक में भिड़ंत, 3 लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

धमतरी। धमतरी जिले से लगे राजा राव पठार के पास हाईवा और ट्रक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना जोरदार था कि मौके पर ही 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार हाईवा सीजी क्रमांक 24 ए 7592 लेंटर गिट्टी भरकर जगदलपुर की ओर जा रही थी, वहीं ट्रक कच्चा लोहा भरकर रायपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान राजा राव पठार के पास हाइवा और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि हाईवा और ट्रक आपस में भिड़ंत हो गई। इससे वाहन बुरी तरह डैमेज हो गया था। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से वाहनों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और तत्काल 108 के माध्यम से धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां घायलों की इलाज जारी है।

Exit mobile version