रविवार की शाम 4 से 5 बजे की बीच मौसम ने ली अचानक, जमकर हुई बारिश
कोंडागांव /बड़ेराजपुर @ रूपेन्द्र कोर्राम। कोंडागांव जिला के अंतर्गत विकास खंड बड़ेराजपुर के पारोंड ग्राम पंचायत अंतर्गत अनेक गावों में तेज रफ़्तार आंधी – तूफान ने कहर बरपाया है , दर्जनों मकानों के छत हवा में उड़ गए।
आंगनबाड़ी केंद्र मैनपुर के छत में आम का झाड़ गिरने से छत एवं दीवाल टूट गई है, साथ ही कई और मकानों के ऊपर भी पेड़ गिर गए है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं है, लेकिन अंधड़ इतना तेज था की कई बड़े-बड़े पेड़ धरासायी यी हो गए, इन पेड़ों के गिरने से कई जगह बिजली के तार भी टूट गए है।