हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा 6 जुलाई से

0 नियमित, स्वाध्यायी द्वितीय-चतुर्थ अवसर की समय-सारणी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 की समय-सारणी नियमित, स्वाध्यायी द्वितीय एवं चतुर्थ अवसर के लिए जारी कर दी है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 14 जुलाई तक और हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी। इन दोनों परीक्षाओं का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। विस्तृत समय-सारणी मण्डल के वेबसाईट पर www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Exit mobile version