रायपुर। राजधानी में फिर अवैध तरीके से परिवहन करते लाखों का गांजा पकड़ा गया । नशे के कारोबारियों ने इस बार सड़क परिवहन की जगह रेलवे का सहारा लिया । नशे के खिलाफ रायपुर रेलवे पुलिस ने बड़ी कारवाई की है । गांजा तस्करी करते हुए दिल्ली और चंडीगढ़ के अंतरराजजीय तस्कर को गिरफ्तार किया है । तस्करों के पास से 5 लाख रुपए कीमत का करीब 48 किलो गांजा जब्त किया गया है ।उड़ीसा के ढेकनाल से भुसावल होते हुए दिल्ली का रॉकी कुमार और चंडीगढ़ निवासी विशाल को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया ।पूरी- एलटीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की बी -6 बोगी में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया । यह कार्रवाई रायपुर जीआरपी पुलिस ने की है ।