रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल रायपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “हैलो जिंदगी ” कार्यक्रम के तारतम्य में मयंक गुर्जर आईपीएस सीएसपी आजाद चौक एवं आकाश शुक्ला आईपीएस थाना प्रभारी कबीर नगर द्वारा रविवार को बाल्मीकि नगर कबीर नगर में लगभग 500 नागरिकों के साथ नशा मुक्ति के सम्बन्ध मे कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं लोक संगीत और नाट्य के माध्यम से नशा मुक्त रायपुर का मंचन भी किया गया ,
इस संबंध में मयंक गुर्जर और आकाश कुमार शुक्ला द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को सरल भाषा में और गहराई से समझाया गया। लोगों ने रायपुर पुलिस के इस अभियान का व्यापक समर्थन किया! तथा बाल्मीकि नगर के निवासियों ने उत्साह पूर्वक नशा मुक्ति अभियान को अपने मोहल्ले में जारी रखने का संकल्प लिया गया।