फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र बारिश का कहर देखने को मिली है, यहां ग्राम देवलान में बकरी चराने गए लोगों पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। बालक गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं किशुनपुर थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गई महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई। जाफरगंज थाना क्षेत्र में भी बिजली गिरने से दो भैसों की मौत हो गई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान गांव निवासी कैलाश (40) पुत्र रामपाल और सीताराम (50) शुक्रवार को बकरियां चराने जंगल गए थे। वहीं शाम पांच बजे अचानक मौसम बिगड़ गया। जिसके चलते कैलाश व सीताराम पूर्व प्रधान रामसिंह कि यमुना बेल्ट पर महुआ के बाग में खड़े हो गए तथा वहीं एक छोटा बालक अमन (14) भी खड़ा हो गया।
अचानक आकाश से इन तीनों पर बिजली गिरी जिससे कैलाश व सीताराम की मौके पर मौत हो गई और अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।
वहीं किशनपुर थाना क्षेत्र के झुरहापुर गांव में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे के आसपास खेत में बकरी चराने गई महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही आकाशीय बिजली की चपेट में आई बकरियों की भी मौत हो गई। किशनपुर थाना क्षेत्र के झुरहापुर गांव निवासी रामकृपाल निषाद की पत्नी कैरी देवी शुक्रवार की दोपहर बकरियों को चराने जंगल गई थी। बकरियों को जंगल में चराते समय अचानक बारिश होने लगी। बारिश होने से वह अपने बचाव के लिए पेड़ के नीचे जाकर छिप गई। इस दौरान बकरियां भी उसके साथ आ गई।
कुछ देर बाद अचानक तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में महिला आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन बकरा व एक बकरी की भी मौत हो गई।